May 12, 2024

Weather Update : धूल भरी आंधी के साथ देश के इन तमाम राज्यो मे भारी बारिश होने की चेतावनी की जारी

Share Post

weather Update : मोसम काफी तेजी से अपना रंग बदल रहा हे कभी तेज बारिश तो कभी तेज गर्मी इस बदलते मोसम से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हे बदलते मोसम ने लोगो बीमार कर दिया हे । दिल्ली के आस – पास के इलाको मे बारिश होने से वहा के तापमान मे गिरावट देखने को मिली हे जिससे वहा पर रहने वाले लोगो को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली हे ।

weather Update : इतना ही नही दक्षिण भारत के कई राज्यो मे तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा हे जिससे लोगो की हालत खराब हो गई हे । यहा कई हिस्सो मे बारिश होने से यहा पर लोगो को भरी गर्मी से राहत मिली हे । आईएमडी ने देश के कई राज्यो के इलाको मे बारिश होने की चेतावनी जारी की हे ।

weather Update : आईएमडी के अनुसार, बीते दो दिन दिन वेस्टर्न डिसर्बेंस का असर देखने को मिल रहा है, यह असर 2 जून तक देखने को मिलेगा । दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सो मे आपको आंधी और गरज एके साथ बारिश का दोर देखने को मिला हे कर्नाटक के क्षेत्रों मे बारिश देखने को मिली हे ।
दक्षिण भारत के केरल मे 4 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की हे । पश्चिमी यूपी मे आज सुबह से मोसम काफी साफ हे ।

weather Update : भारतीय मोसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय, पंजाब ओर दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों मे आपको बारिश का दोर देखने को मिल सकता हे । हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली मे तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की हे ।

यह भी पढे :- 

HDFC Bank Recruitment : 13004 से अधिक क्लर्क, चपरासी इत्यादि पदो पर निकली बमपर भर्ती 10 वी ओर 12 वी पास आवेदक जलद ही करे अपना आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *