May 7, 2024

Wheat Rate : आज से सरकारी ने शुरू की गेहू की खरीदी, प्रदेश सरकार ने 150 रूपये की बढोतरी, किसानो के लिए जारी किए टोल फ्री नंबर

Share Post

Wheat Rate : उत्तर प्रदेश में आज यानि 1 मार्च से गेहू की खरीदी शुरू होने हो चुकी है साथ ही इस बार सरकार ने गेहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपए की बढोतरी की है वही बता दे की राज्य में 6,500 खरीदी केंद्र स्थापित करने की तेयारी की है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं की खरीद के लिए किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है ।

 

Wheat Rate : आज से सरकार गेहू की खरीदी शुरू करेगी साथ ही सरकार ने गेहू के समर्थन मूल्य 2275 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जिसमे सरकार ने 150 रूपये की बढोतरी की है गेहू की खरीदी को लेकर सरकार किसानो को अनेक सुविधाए भी उपलब्ध करा रही है | इसको लेकर प्रदेश में लगभग 6,500 खरीदी केंद्र स्तापित किये गए है साथ ही आज से खरीदी शुरू की जाएगी |

इतने दिन चलेगी खरीदी
Wheat Rate : बता दे की सरकारी गेहू की खरीदी 15 जून तक की जाएगी जिसमे अवकाशों को छोड़ कर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक गेहू की खरीदी की जाएगी गेहू को बेचने से पहले किसानों को खाद्य और रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर या मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर रजिस्ट्रेशन-नवीनीकरण कराना अवश्यक होगा |

Wheat Rate : बता दे की 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण शुरू किया गया जिसके बाद एक लाख नौ हजार 709 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है इस वर्ष बटाईदार किसानों द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद गेहूं की खरीदी बिक्री की जाती है वही विभाग ने किसानो को कहा है की गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफकर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर लाने के लिए बोला है |

Read More – नागौर मंडी में जीरे का भाव पंहुचा 27,250 रूपये प्रति किवंटल, यहाँ देखे सभी जिंसो के ताजा भाव

किसान कर सकते है टोल फ्री नम्बर पर कॉल
Wheat Rate : सरकार ने 1 मार्च से 15 जून खरीदी को लेकर क्रय एजेंसियों के 6,500 क्रय केंद्र स्थापित किये है इसको लेकर खाद्य और रसद विभाग ने Toll free number 18001800150 जारी किया है जिससे कसीं कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |

इसके अलावा किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. खाद्य और रसद विभाग ने गेहूं का मूल्य भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *