May 12, 2024

Banned Pesticides :- सरकार ने कीटनाशक दवाइयों के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध, अब किसान इन कीटनाशकों का नही कर पाएंगे उपयोग,

Share Post

Banned Pesticides :– सरकार ने कीटनाशक दवाइयों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है जिसमें सरकार ने 46 कीटनाशकों के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं इस कदम को किसानों के हित में रखते हुए उठाया है जिससे किसान प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित हो सके कोई सरकार ने बहुत से खतरनाक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इन कीटनाशकों में बहुत ही अधिक मात्रा में केमिकल का उपयोग किया जाता था जिससे फसल के साथ खेती की पूर्वक शक्ति भी कम होती थी जिसके बाद सरकार ने आयात निर्यात और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है

Banned Pesticides :- बता दें कि कृषि मंत्रालय ने कीटनाशकों की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें 66 कीटनाशकों की जांच होनी थी जो अनेक देशों में बैन है या प्रतिबंध है और हमारे देश में उत्पादन और उपयोग होता है इसके बाद समिति ने समीक्षा करने के बाद 46 कीटनाशकों को देश में उपयोग, आयात, निर्यात पर पूर्णत बैन लगा दिया है 7:30 में 8:00 कीटनाशक एस्से है जिनकी रजिस्ट्रेशन वापस ले लिए गए हैं इसकी सूची आपको नीचे दी गई है

एल्ड्रिन
बेनोमिल
बेंजीन हेक्साक्लोराइड
कैल्शियम साइनाइड
कार्बेरिल
क्लोरबेंजिलेट
क्लोरडेन
क्लोरोफेनविनफॉस
कॉपर एसीटोअरसेनाइट
डीडीटी
Diazinon
डिब्रोमोक्लोरोप्रोपेन (DBCB)
डिल्ड्रिन
एंड्रिन
एथिल मर्करी क्लोराइड

ये भी पढ़े – Nari Samman Yojana : के तहत महिलाओ को मिलेगी 2000 रुपए की आर्थिक साहयता

एथिल पैराथियान
मेनाज़ोन
मेथॉक्सी एथिल मरकरी क्लोराइड
मिथाइल पैराथियान
मेटोक्स्यूरॉन
निकोटीन सल्फेट
Nitrofen
पैराक्वाट डाइमिथाइल सल्फेट
पेंटाक्लोरोफेनोल (पीसीपी)
पेंटोक्लोरो नाइट्रोबेंजीन (PCNB)
फेनिल मरकरी एसीटेट (पीएमए)
सोडियम साइनाइड
सोडियम मीथेन अर्सोनेट
टेट्राडिफॉन
थियोमेटन
एथिलीन डाइब्रोमाइड
फेनारिमोल
फेनथियोन
हेप्टाक्लोर
टोक्साफीन
ट्राइक्लोरो एसिटिक एसिड (TCA)
ट्राइडेमॉर्फ

Urea New Rate :- किसानो के लिए बड़ी खबर, अब यूरिया ख़रीदे आधे से भी कम दाम में, सरकार देगी किसानो को खरीदी के उल्टे पैसे

 

अस्वीकरण – ये सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है अगर आप किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी चाहते है तो आप उसके लिए कृषि मंत्रालय की वेबसाइट पर जा सकते है

 

SBI Loan : घर बेठे ले एसबीआई से 50000 रुपए तक पर्सनल लोन जानिए प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *