May 21, 2024

काली हल्दी की करे खेती, 4 हजार रूपये किलो बिकती है ये हल्दी, इसकी खेती कर कमाए अच्छा मुनाफा, Black Turmeric Farming

Share Post

Black Turmeric Farming :- अगर आप भी एक अच्छे और सफल किसान बनना चाहते है तो अआप काली हल्दी की खेती कर सकते है, बता दे की काली हल्दी हजारों रुपये किलो बिकती है, बता दे की भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसमें ज्यादातर लोग किसान है, साथ ही आप केट करके अच्छा पैसा कमा सकते है, आप यहा से एक बेहतरीन तरकीब से अच्छी कमाई कर सकते है, वेसे तो काली हल्दी की खेती के बारे में बहुत ही काम जानते है,

 

Black Turmeric Farming :- नार्मल हल्दी के मुकाबले काली हल्दी महंगी बिकती है साथ ही इस हल्दी के अन्दर आपको कालापन देखने को मिला है, आपको बतायेंगे की काली हल्दी की खेती कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमा सकते है, साथ ही काली हल्दी की खेती कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.अगर पोधे की बात की जाये तो काली हल्दी के पौधे की पत्ती में बीच भी एक काली धारी देखने को मिलती है,

 

Black Turmeric Farming :- काली हल्दी की खेती के लिए भुरभुरी दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है, साथ ही खेती करते समय यह ध्यान दे की खेत में बारिश का पानी नही रुकना चाहिए, आप एक हेक्टेयर में काली हल्दी के करीब 2 क्विंटल बीज बो सकते है, इस फल को ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती है, काली हल्दी में कीटनाशक की भी आवश्यकता नही होती है, काली हल्दी की खेती को जून का महीने में अच्छा रहता है, अगर आपको काली हल्दी की अच्छी खेती के लिए गोबर की खाद को अपने खेत में डाल सकते है, जिससे आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा,

Black Turmeric Farming :- काली हल्दी को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में भी प्रयोग कर सकते है, साथ कोरोना के बाद काली हल्दी की काफी बढ़ गई है, बता दे की काली हल्दी औषधीय गुणों के रूप में भी उपयोगी होती है, बहुत बार बाज़ार में मिल ही नही पाती है, बता दे की बाज़ार में सामान्य पीली हल्दी की कीमत 60 से 100 रुपये प्रति किलो होती है लेकिन काली हल्दी की कीमत 500 से 4,000 रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है,

Black Turmeric Farming :- काली हल्दी की खेती आप एक एकड़ जमीन में करते है तो आपको करीब 50-60 क्विंटल हल्दी मिल सकती है, साथ ही ये सूखने के बाद 12-15 क्विंटल तक हो सकती है, काली हल्दी की बिक्री कम से कम 500 रूपये और अधिकतम 4000 रुपये किलो तक बिक सकती है, लेकिन बाज़ार में अभी के समय में काली हल्दी की बहुत ही मांग है

 

मार्केट में आ रहा है धूम मचाने Samsung का नया मोबाईल, Samsung Galaxy सीरिज का Galaxy A54 और Galaxy A34 हो सकता है महीने के अंत में लोंच

 

Petrol Diesel Price :- तेल कंपनियों ने जारी किये आज के भाव, यहा क्लिक करे देखें 2 मार्च के भाव, कितना आया उतार चड़ाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *