May 11, 2024

Wheat Rate : सरकार ने गेहूं को लेकर जारी किए नए नियम, अब किसानों से सरकार गेहूं खरीदेगी 2900 रुपए में, यहां देखे नए नियम

Share Post

Wheat Rate : कुछ दिनों बाद गेहूं को फसल आने वालीं है लेकिन इस सीजन का गेहूं का क्या भाव रहेगा ? गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य गेहूं की खरीदी होने पर निर्भर करता है । व्यापारी गेहूं को लेकर उत्सुक है, लेकिन व्यापारियों की इस उत्सुकता के बावजूद असमंजस्य देखने को मिल रही है । आने वाले गेहूं का भाव क्या रहेगा ? क्या भाव में उछाल आयेगा ? ये जानकारी हम आपको नीचे दिखाने वाले हैं।

 

सरकार ने जारी किए नए नियम

Wheat Rate : इस साल रबी सीजन में गेहूं की बोवनी 4.04 प्रतिशत कम हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार गेहूं की बोवनी 320.54 (पिछले वर्ष 324.58) लाख हेक्टेयर जमीन पर हुई है। जिसका सीधा असर गेहूं पर पड़ा है और मौसम के कारण भी गेहूं की पैदावार कम होने के आसार है । इसी को देखते हुए कृषि मंत्रालय ने नए नियम जारी किए है इस साल देश में गेहूं का कुल उत्पादन 114 मिलियन टन होने की संभावना है । पिछले वर्ष 2022-23 में सरकारी अनुमान के अनुसार गेंहू का उत्पादन 110.55 मिलियन टन रहा था।

 

गेहूं के स्टोक में गिरावट 

Wheat Rate : सरकार देश के सरकारी गोदामों में घटे स्टाक को लेकर चिंतित और सजग दिख रही है। इस साल गेहूं का स्टाक देश में 16 साल में कमजोर रहा है । अगर स्टोक के पैमाना पर देखा जाए तो 1 अप्रैल की अवधि में 7.46 मिलियन टन और फिलहाल स्टाक 8.35 मिलियन टन रह गया है।

 

Wheat Rate : पिछले वर्ष सरकारी एजेंसियां गेहूं के रिकार्ड उत्पादन के बावजूद खरीदी में पीछे रह गई। सिर्फ 26.2 मिलियन टन की सरकारी खरीदी Wheat price 2024 हो सकी। इसी तरह 2021-22 में भी 107.74 मिलियन टन के उत्पादन के मुकाबले खरीदी सिर्फ 18.79 मिलियन टन हो सकी।

 

Wheat Rate : न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष केंद्र सरकार ने 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य जहां 2125 रुपए था, वहीं अब यह 2275 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार बफर स्टॉक बढ़ाने के लिए 2700 रुपए प्रति क्विंटल का भाव कर सकती है लेकिन अभी तक वालो लेकर कोई आदेश नहीं है

 

 

गेहूं के भाव में सकती है तेजी

Wheat Rate : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2024 बढ़ाने के स्थान पर गेहूं पर 425 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस किसानों को मिल सकता है । मंडियों में न्यूनतम भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग रहेगा वहीं अधिकतम भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल रहने के आसार है । साथ ही वर्तमान में गेहूं का भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल रहने वाला है

 

गेहूं की जल्द ही खरीदी हो सकती है 

Wheat Rate : इस साल गेहूं की खरीदी को लेकर कुछ न्यूज आई रही है जिसमे सरकार गेहूं की खरीदी को लेकर सरकार अभी से सक्रिय हो चुकी है। सरकार ने गेहूं का मूल्य बढ़ाया है तो किसानों को भी खुशी मिल रही है ।

 

Ratlam Mandi Bhav : रतलाम मंडी के ताजा भाव, गेहू और सोयाबीन के भाव में आई तेजी, यहाँ देखे आज की अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *