May 13, 2024

Gvar Ka Bhavishy : ग्वार के भाव को लेकर बड़ा अपडेट, ग्वार का भाव 11000 रुपए तक, यहां देखे ग्वार का भविष्य

Share Post

Gwar Ka Bhavishy : नमस्कार किया भाइयों आज है इस लेख में ग्वार की तेजी मंदी को लेकर बात करने वाले है साथ ही ग्वार की फसल को लेकर किसान भी असमंजस में है की ग्वार का आने वाला भविष्य कैसा रहेगा । बता दे की इस समय ग्वार के भाव ने मंदी दर्ज की जा रही है जिसके बाद बीते सप्ताह में जोधपुर मंडी में 600 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ग्वार बिकी और ग्वार की सप्लाई कम हुई लेकिन भाव स्तर है ।

 

ग्वार के भाव में गिरावट

Gwar Ka Bhavishy : बाजार में गेहूं के भाव कमजोर है जिसके बाद ग्वारगम का भाव में 600 रूपये की भारी गिरावट देखी गई है इस में ग्वारम के भाव 10250 रूपये प्रति क्विंटल से 10850 रूपये प्रति क्विंटल तक ही चल रहे है । ग्वार की कीमतों में 200 रूपये मंदी के बाद 5000 रूपये प्रति क्विंटल से 5475 रूपये प्रति क्विंटल तक ही देखने को मिल रही हैं।

 

ग्वार में कमजोरी का बड़ा कारण

Gwar Ka Bhavishy : वही पशु चारा निर्माता की ओर से कमजोर आपूर्ति और मांग के कारण चारे में कीमतें तेज हुई है और कीमत 2650 रुपए से ₹2600 तक रह रई है वही ग्वारगम की गिरावट का कारण एक ये भी है की मांग में भी कमी आई है जिसमे 600 रूपये प्रति क्विंटल से घटकर 10400 रूपये प्रति क्विंटल और ग्वार की कीमत 5450 रूपये प्रति क्विंटल से 5500 रूपये प्रति क्विंटल रह गई है ।

 

Gwar Ka Bhavishy : बता दे की राजस्थान, हरियाणा मंडी में 34000 बोरी से 35000 बोरी के बीच आवक है साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर बिक्री का असर मिला है ।

 

MCX बाजार का भाव 

MCX बाजार की बात की जाए तो यहां कीमत कमजोर उत्पादन के बावजूद भी 5515 से गिरकर 5318 रुपए प्रति क्विंटल पर आई है वही मंडी में बिक्री के बाद ग्वारगम 10800 रूपये प्रति क्विंटल गिरकर 10660 रूपये प्रति क्विंटल रह गया है ।

 

ग्वार का भाव जब बढ़ेगा 

Gwar Ka Bhavishy : जानकारी की माने तो इस समय ग्वारगम की मांग कमजोर हुई है इस में भाव 5000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 5600 रूपये प्रति क्विंटल तक बना हुआ है और आने वाले समय ने सुधार आने की संभावना है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *