May 20, 2024

Tomato Farmer :- इस किसान ने टमाटर की खेती करके एक महीने में कमाए 3 करोड़ रूपये, पहले खाया घाटा उसके बाद रातो रात बन गया करोड़ पति, पढ़े टमाटर किसान की खबर

Share Post

Tomato Farmer :- इन दिनों टमाटर खूब सुर्खियां बटोर रहा है साथी एक किसान ने पहले टमाटर की खेती कर कर नुकसान था लेकिन आज वह करोड़पति बन गया है बता दें कि किसान ने 1 महीने में 3 करोड रुपए टमाटर बेचकर कमाए हैं बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे मैं एक किसान ने बढ़ते टमाटर के दामों का बेहद ही अच्छे से फायदा उठाया है लेकिन इस बीच उसे अनेक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा जिसके बाद आज वह करोड़पति है

Tomato Farmer :- बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे जिले का जुन्नार तहसील के पंच घर गांव के किसान ईश्वर गायकर उम्र 36 साल में इस वर्ष मई में कम दाम मिलने के कारण टमाटर को फेंका था इस नुकसान के बावजूद भी ईश्वर की किस्मत ने साथ दिया और 12 एकड़ में टमाटर की खेती की साथी ईश्वर ने दावा किया कि 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की फसल को बेचकर उसने लगभग 3 करोड रुपए कमाए हैं

परिवहन और टमाटर की खेती की कुल लागत 40 लाख रूपये की
Tomato Farmer :- ईश्वर ने कहा कि इस अवधि में चुनार तहसील के नारायण गांव के कृषि उपज मंडी में 18000 कैरेट जिसमें प्रति कैरेट में 20 किलोग्राम टमाटर थे जिन्हें बेचकर ₹30000000 की कमाई की है इसके बाद यह भी बताया कि टमाटर की खेती और परिवहन का खर्च उसे लगभग 4000000 रुपए का आया है साथ ही कहा कि मेरे पास 18 एकड़ की खेती है इसमें से 12 एकड़ में मैंने टमाटर बॉय और 11 जॉन से टमाटर के लगभग 18000 कैरेट बेचकर 3 करोड़ की कमाई कर चुके हैं साथ ही गायक कर नेक यारा जून को ₹770 प्रति कैरेट के भाव से टमाटर बेचे वही 18 जुलाई को प्रति कैरेट ₹2200 के हिसाब से बेचा साथ ही चालू सीजन में राजू महाले ने भी ढाई हजार टमाटर के कैरेट बेचकर लगभग 20 लाख रुपए की कमाई की है

Tomato Farmer :- बता दे कि मई महीने में ₹50 प्रति कैरेट कीमत थी लेकिन अब वही के रेट 10 गुना रेट पर बिक रहे ईश्वर गायकर का कहना है कि टमाटर की खेती करने का अच्छा समय है लेकिन मैंने खराब समय भी देखा है मई में मैंने 1 एकड़ जमीन में टमाटर लगाए थे लेकिन कीमत कम होने के कारण टमाटर को फेंकना पड़ा था जिसके बाद उसे दो ढाई रुपए किलो टमाटर बेचने पर मजबूर था और ईश्वर गायकर को 2021 में 15 से 16 लाख का घाटा हुआ और पिछले साल थोड़ा सा ही लाभ कमाया था

 

 

Rajasthan Weather :- मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, पांच दिनों के भीतर होगी बारिश, 24 घंटों के भीतर गिर सकती है आकाशीय बिजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *