May 13, 2024

Hair Care Tips :- इस नुस्के से अपने बालो को बनाये लंबे, घने और मजबूत, पान के पत्ते से बनाये हायर मास्क

Share Post

Hair Care Tips :- आज के समय बाल झड़ना आम बात हो गई है, साथ ही बाल झड़ना लडको और लडकियों दोनों में कोमन समस्या है, साथ ही महिलाओ की एक ही ख्वाहिश होती है की उनके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हो जिसको लेकर महिला पुरुष अनेक नुस्को को करते है अगर आपके बाल झड़ रहे है तो उसका सीधा असर आपकी लाइफस्टाइल पर होता है आप अच्छे बाल पाने के लिए अनेक महंगे महंगे प्रोडक्ट का उपयोग कर लेते है लेकिन आखरी में मन चाहा रिजल्ट नही मिलता है लेकिन आप अब बिने पेसे में प्रक्रतिक तरह से बालो को झड़ने से रोक सकते है बता दे की आप पान के पत्तो से हेयर मास्क बना सकते है जिससे आपके बाल तेजी से लंबे, घने और मजबूत हो जायेंगे आइये जानते है पान के पत्तो के हेयर मास्क के बारे में,

 

पान के पत्ते से हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री
Hair Care Tips :- अगर आप भी घर पर देशी नुस्के से अपने बालो को घना और लम्बा करना चाहते तो आपको सबसे 5-6 ताजे पान के पत्ते, 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल, 1 बड़ा चम्मच शहद की आवश्कता होगी,

 

इस तरह बनाये पान के पत्ते का हेयर मास्क
Hair Care Tips :- किसी भी तरह की गंदगी को दूर करने के लिए सबसे अच्छा पान का पत्ता होता है आपको सबसे पहले पान का पत्ता लेना होगा उसके बाद पान के पत्ते को पिस ले उसके बाद एक कटोरी में पान के पत्ते के पिसे हुए पेस्ट में नारियल का तेल और शहद डाल ले उसके बाद अपने बालो पर बना ले, इस हेयर मास्क को 1 घंटे तक लगा रहने दे उसके बाद बालो को शेम्पू और गुनगुने पानी से धो ले उसके बाद बालो को देखे,

 

Disclaimer – इस हेयर मास्क की प्रभावशीलता वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं है अगर आपको एलर्जी या संवेदनशीलता लगे तो आप इस नुस्के को उपयोग करने से बचे, हम इस बात की पुष्टि नही करते है अगर कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं है,

 

 

health update ; – इन 5 हरे फल को डाइट में सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *