May 13, 2024

Apple Seeds : इस फल के बीज को भूलकर भी ना खाएं, इस फल के बीच में होता है जहर, ले सकता है आपकी जान

Share Post

Apple Seeds : अक्सर आपने सुना ही होगा कि हर दिन एक सेब खाना बहुत फायदेमंद होता है सेब खाने वाला डॉक्टर के पास नहीं जाता है वह बीमार नहीं होता है लोगों को पता होगा कि इस हेल्दी सेब के बीज को चबा लिया जाए तो आपकी जान भी जा सकती हैं फल कहीं तो पहले कहीं तरह के होते हैं यह फल कई तरह के मिनरल्स से भरपूर होते हैं

Apple Seeds : सेब विटामिन से भरपूर होते हैं इन्हें खाने के बाद कहीं सारी बीमारियां और थकान कमजोरी है कहीं सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं बात करें फलों की तो सेब सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है सेब में कहीं तरह के पोषण गुण पाए जाते हैं लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचा लेता क्या आपको को पता है सेब के बीच के अंदर जहर होता है

क्या सेब के बीज खाने से जा सकती है जान

Apple Seeds : बता दे की सेब के बीज ज़हर बराबर होते है लेकिन क्या बीज खाने से किसी की मौत हो जाती है हालाकि ऐसा नहीं है कि कोई सेब के साथ बीज खा जाए तो उसकी मौत हो जाएगी और हम लोग आमतौर पर सेब खाते हैं तो बीज पर लगी परत से अंदर का एमिग्डलिन बाहर नहीं आ पाता है लेकिन अगर बीज को अच्छे से चबाकर खा लेते हैं तो इसके बाहर आने का डर रहता है जिसके बाद हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है और ये शरीर में जहर का काम कर सकता है ।

 

Apple Seeds : जब ये शरीर में जाता है तो शरीर के पाचन रसायन यानी एंजाइम्स इन्हें भी पचा लेते हैं और अगर एक साथ ज्यादा बीज खा लें और ज्यादा एमिग्डलिन नाम का कंपाउंड रिलीज होता है जिसका नतीजा गलत हो सकता है अगर आप काफी ज्यादा मात्रा में बीज खा लें तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वैसे अन्य फलों के बीज के साथ भी ऐसा ही है, जिनकी ज्यादा मात्रा शरीर को नुकसान कर सकती है।

 

आवास योजना की प्रथम किस्त हुई जारी, सरकारी ने इन बहनों को दिया बड़ा तोड़ा, लाभ लेने के लिए जल्दी करे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *