May 12, 2024

Kisan News : इस किसान ने निकाला तगड़ा जुगाड़, धान – गेहूं से भी कर रहा ज्यादा कमाई, आप भी ये खेती कर कमा सकते अधिक मुनाफा

Share Post

Kisan News : इस किसान ने धान की फसल छोड़कर शुरू कि यह ऐसी खेती तगड़ी हो रही है कमाई खेत से ही बिक रही है फसल

 

Kisan News : इस किसान ने बताया कि फूलों की खेती करने से उनको लगातार एक जगह से मुनाफा मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ धान की खेती में आने वाली लागत से बचा जा रहा है और इसके साथ ही

 

Kisan News : फर्रुखाबाद के किस के खेत गुलाब की खुशबू से महक रहे हैं कहीं जिलों के किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर धान गेहूं छोड़कर किस फूलों की खेती करने लगे हैं गुलाब उग रहे हैं फूलों की खेती करने से किस लाखों रुपए की आमदनी कम रहे हैं आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताना चाहते हैं जिन्होंने आधुनिक विधि से गुलाब की खेती कर एक मिसाल पेश की लोगों के सामने

 

Kisan News : पिछले 15 वर्षों से गुलाब की खेती कर रहे हैं किसान हिमांशु गूलब की फसल करने से उनको कम लागत में हजारों रुपए कमा रहे हैं यह किस अब दूसरे किसानों को भी जैविक विधि से गुलाब की खेती करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं इस किसान को देखकर कहीं किसानों ने गुलाब की खेती करना शुरू कर दिए और इससे सभी किसानों को बहुत फायदा हुआ

 

कम लागत में ज्यादा मुनाफा

Kisan News : किसान ने बताया कि फूलों की खेती करने से एक तरफ उनका मुनाफा लगातार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ धान की खेती में आने वाली लागत से भी बचा जा रहा है इसके साथ-साथ पानी भी बच रहा है गुलाब की खेती करने वाले किसान का बताना यह है कि गुलाब की खेती करने में अन्य फसलों के मुकाबले लागत बाहूत काम आती है गुलाब की फसल में कीड़े भी नहीं लगते हैं इसलिए उनको बहुत आमदनी हो रही है गुलाब की फसल करने का यही कारण है महीने के 50 से 60 हजार रुपए का लाभ उठा लेते हैं

 

फायदे का सौदा है गुलाब की खेती

Kisan News : इस गुलाब की फसल की खेती में महज 6 महीने में तैयार हो जाती हैं10 हजार प्रति एक बीघा की लागत से तैयार होने वाली फसल से 200 ₹ प्रति किलो गुलाब की बिकी हो जाती है और इन दोनों 15 से 20 किलो गुलाब तैयार हो जाते हैं आज के समय में गुलाब की इतनी डिमांड है कि गुलाब की फसल तैयार होते ही खेत से ही बिकी हो जाती है खेत पर आकर खरीदार फूलों की खरीद करते हैं और जिले भर में बिक्री करते हैं

 

MP Weather Update : अब प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम में बदलाव आने के कारण लोग पड़ रहे बीमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *