May 13, 2024

जानिए आपके Aadhar Card पर कितने चल रही SIM ! फर्जी सिम को जल्द करे बंद

Share Post

How To Check My Aadhar Card On SIM Cards :- आज हम इस लेख के माध्यम से जानेगे की आपके आधार कार्ड पर या फिर आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है आइये है Mere Adhar Card Se Kitne SIM Card Chal rhe hai ! Adhar Se SIM Ktne Chal Rhe hai ! आधार से कितने सिम चल रहे है ! एक आधार से कितने सिम चला सकते है ! मेरे आधार से कितने सिम चल रहे है !

 

अगर आप भी जानना चाहते है तो आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चल रहे है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको पता चल पाए की आपके आधार या आपके नाम से कितने सिम चल रहे है बता दे की एक आधार से अधिकतम 9 SIM चला सकते है लेकिन सभी SIM चालू नही रख सकते है आप अधिकतम 6 SIM को एक आधार से एक्टिव रख सकते है, साथ ही आप समय समय पर SIM बदल सकते है

How To Check My Aadhar Card On SIM Cards ?
बहुत बार ऐसा होता है की हमे पता ही नही रहता है की हमारे नाम या आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है और बाद में अगर कोई उन्ही SIM से कुछ गलत काम कर ले तो हम फालतू के झमेले में फस जाते है, लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से बतायेंगे की आपके कितने सिम चालू है और आपके आधार पर कितने SIM निकल चुके है

 

इस तरह देखे अपने आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे !
सबसे पहले आपको भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट TAFCO (https://tafcop.dgtelecom.gov.in) पर जाना होगा, TAFCO का मतलब होता है Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection, उसके बाद में आपको वेबसाइट के होम पेज पर मोबाईल नम्बर डालने का विकल्प दिखेगा,वहा पर वह नंबर डाले जो आपके आधार से लिंक है, उसके बाद उन नम्बर पर OTP जायेगा, OTP डालने के बाद आपको आपके आधार कार्ड पर कितनी SIM चल रही उसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी !

एक आधार से कितने SIM चला सकते है?
सरकार ने निर्देश दिए है की एक आधार पर केवल 9 SIM ही चल सकती है और इससे ज्यादा नही साथ ही कुछ राज्यों में 6 SIM का विकल्प है,

 

क्या हैं TAFCO ?
बता दे की TAFCO( Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection ) को भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा ही चलाया जा रहा है इससे आम नागरिक पता लगा सकता है की उसके आधार कार्ड पर कितने SIM चल रहे है

 

 

मात्र 625 रुपये देखर घर लाये 4G Laptop, भारत में लोंच हुआ Primebook 4G Laptop, कम कीमत मिले ज्यादा फीचर

 

 

Facebook Page Se Paise कमाने का सबसे आसान तरीका तुरंत यहाँ देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *