May 10, 2024

Tomato Rate :- टमाटर के भाव ने मारी बाजी, भारत में टमाटर के भाव पहुचे 350 प्रति किलो, इस गाव से टमाटर खरीद सकते है मात्र 25 से 30 रूपये में एक किलो

Share Post

Tomato Rate :- इन दिनों टमाटर को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है और अनेक लोगों को तब टमाटर खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है वहीं टमाटर 120 से ₹160 प्रति किलो तक मिल रहे हैं और टमाटर के बगैर सब्जी अधूरी रहती है

यह मिल रहे है सबसे सस्ते टमाटर
Tomato Rate :- वही हमारे देश में टमाटर इन दिनों एक शहर में 25 से ₹30 प्रति किलो तक मिल रहा है बता दें कि उस शहर का नाम उत्तराखंड के सीमांत जिले के पिथौरागढ़ है वही यहां लोग टमाटर खरीदने के लिए नेपाल की ओर दौड़ लगा रहे हैं क्योंकि वहां टमाटर का मूल्य 25 से ₹30 प्रति किलो है

नेपाल में हुई टमाटर की अच्छी फसल
Tomato Rate :- भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में टमाटर की खेती बहुत ही अधिक होती है और इस साल टमाटर की फसल अच्छी हुई है जिस कारण इस देश में टमाटर के मूल्य सामान्य है वही पिथौरागढ़ और चंपावत मैं सीमा से लगे गांव टमाटर खरीदने के लिए नेपाल जा रहे हैं इतना ही नहीं वहां से टमाटर सस्ते में खरीद लेकर आ रहे हैं जिसके बाद महंगे दामों पर टमाटर की बिक्री कर रहे हैं

टमाटर के भाव ने मारी बाजी
Tomato Rate :- वही सरकार टमाटर की कीमतों में कमी लाने के लिए अनेक प्रकार के प्लान तैयार कर रही है तो एक और टमाटर रोजाना अपनी ऊंचाइयों चूर है चंडीगढ़ फुटकर बाजारों में टमाटर ₹350 प्रति किलो तक मिल रहे हैं

Tomato Rate :- लगातार भारी बारिश होने के कारण उत्तरी भारत में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं दूसरी ओर मंडियों में टमाटर ने की तेजी ने तूफानी लाई है जैसे तैसे करके लोग बाहर सब्जियां खरीदने निकल रहे हैं लेकिन टमाटर की कीमत सुनकर वापस अपने घर लौट रहे हैं

 

यहां देखकर टमाटर के ताजा भाव (Today Tomato Rate)

चंडीगढ़ में टमाटर का भाव :- 300-350 रुपये/किलो
दिल्ली में टमाटर का भाव :- 200-250 रुपये/किलो
गाजियाबाद में टमाटर का भाव :- 250 रुपये/किलो
हरियाणा में टमाटर का भाव :- 200 रुपये/किलो
उत्तरकाशी में टमाटर का भाव :- 200 रुपये/किलो
गंगोत्री में टमाटर का भाव :- 200 रुपये/किलो
जम्मू में टमाटर का भाव :- 180-200 रुपये/किलो
लखनऊ में टमाटर का भाव :- 160-180 रुपये/किलो

 

Snake Farming :- इन गाव में होती है सापो की खेती, साल की कमाई होती है 3 लाख रूपये तक, तेजी से बढ़ रही है साप की खेती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *