May 13, 2024

Onion Price : सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका, प्याज के दाम आसमान से गिरे मुंह के बल, किसानों को हुआ बड़ा नुकसान

Share Post

Onion Price : कुछ समय पहले टमाटर ने लोगो का पैसा निकाल और किसानों को न कमाई दी तो अब प्याज किसानों के आसू निकाल रहा है इसको लेकर किसान गुजरात में प्रदर्शन भी कर रहे हैं सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगाया है जिससे किसान नाराज है पूरे देश के किसान ऐसे नाराज है बैन लगने के बाद प्याज में भी गिरावट दर्ज की गई है।

 

किसानों की लागत भी नही निकल रही

Onion Price : बता दे किसानों को कहना है की सत्कार के इस फैसले से प्याज के भाव में गिरावट आई है और व्यापारी मल भी नहीं खरीद रहे है जिससे किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है और किसानों की लागत भी नही निकल रही है इस में सत्कार को एक्सपोर्ट बेन भी वापस लेना चाहिए ।

 

प्याज के भाव आसमान से सीधा जमीन पर 

Onion Price : सरकार ने 8 दिसंबर को प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगाया है और ये बेन 31 मार्च 2024 तक सरकार द्वारा लगाया जाएगा जिस कारण पहले प्याज 4500 रुपए प्रति क्विंटल का भाव पर था लेकिन अब प्याज की कीमत 1500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गई है

 

Onion Price : भारत के पांच देशों को सबसे ज्यादा प्याज एक्सपोर्ट करता है उनमें बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव शामिल है वहीं महाराष्ट्र सरकार ने प्याज बैंक बनाने का एलान किया है और ये बैंक न्यूक्लियर तकनीक की मदद से बनाया जाएगा जिस कारण किसानों को बहुत फायदा होगा ।

 

MP Mandi Bhav : मध्य प्रदेश की इन मंडियों में दिखी दिखीं तेजी, यहां देखे सभी मंडियों के ताजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *