May 21, 2024

केंचुआ खाद का व्यापार करे शुरू और कमाए लाखो रूपये, खाद बनाकर बेचे ऑनलाइन, यहा देखे Farmers Business Idea,

Share Post

Farmers Business Idea :- अगर किसान अच्छी कमाई करना चाहते है केंचुआ खाद बनाकर कर सकते है, साथ ही इन दिनों केचुआ खाद की मांग भी काफी बढ़ गई है साथ ही आने वाले समय में और भी बढ़ सकती है, केचुआ खाद बनाना भी बहुत ही आसान है, इससे जमीन उपजाऊ और शक्तिशाली बनती है,

 

Farmers Business Idea :-अगर आप भी किसान है और घर बेठे Farmers Business Idea की तलास कर रहे है तो ये Business Idea आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, साथ ही अभी के समय में इसकी मांग भी बहुत अधिक बढ़ रही है, ये खाद प्राकृतिक खाद है खेती करने के लिए सबसे पहली जरूरत प्राकृतिक खाद की होती है, और केचुआ खाद से खेत की मिट्टी, पर्यावरण और पौधों के कोई नुकसान नही होता है, साथ ही गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर अपनी कमाई को बढ़ाया जा सकता है, जिससे किसान घर बेठे लाखो कमा सकता है,

Farmers Business Idea :-बहुत से किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खेती तो करना चाहते हैं पर वह खाद नही बना सकते जिससे वह ये खेती नही कर पाते है केंचुआ खाद बनाना पूरी तरह से प्राकृतिक होता है

 

Farmers Business Idea :-केंचुए को गोबर के रूप में भोजन देते है जिससे खाकर वह विघटित होकर बने नए उत्पाद को केचुआ खाद कहते है, गोबर में वर्मी कम्पोस्ट
में बदलने के कारण वह बदबू नही देता है, साथ ही इस खाद में मच्छर भी नही पैदा होते है, इस खाद में इसमें 2-3 फीसदी नाइट्रोजन, 1.5 से 2 फीसदी सल्फर, और 1.5 से 2 फीसदी पोटाश होता है इसलिए इसे केचुओ को किसानो का दोस्त भी कहा जाता है,

 

 

Farmers Business Idea :-केंचुआ खाद का व्यापर शुरू करने के लिए आपको खाली जगह की जरुरत होगी साथ ही इसके लिए आपको ना ही किसी प्रकार के या फिर किसी और चीज की जरुरत होगी, बाज़ार से आप टिकाऊ Polyethene की Tripoline को खरीद सकते है उसके बाद आपको आपको जमीन के ऊपर Tripoline बिछाना होगा उसके बाद उस पर गोबर फेला दे जिसकी उचाई 1 या 1.5 के बिच में हो सकती है, उसके बाद गोबर में केचुए डाल दे आपको 20 बेड पर लगभग 100 किलो खाद की आवश्यकता होगी, और केचुआ खाद एक महीने में तेयार हो जाएगी,

 

Farmers Business Idea :-आप इस खाद को ऑनलाइन बेच सकते है क्युकी अभी आपको बहुत सी बड़ी वेबसाइट पर केचुआ खाद देखने को मिल जाएगी साथ ही आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जेसी बड़ी वेबसाइट के माध्यम से खाद बेचकर अपना बिजनेस आगे बड़ा सकते है अथ ही आप साल के अन्दर 8 से 10 लाख रूपये कमा सकते है

 

 

सोने चांदी के भाव में आई गिरावट , जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

 

 

टेक्टर ट्राली खरीदने पर सरकार दे रही सब्सिडी, जल्द ही करे इसे योजना में आवेदन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *