May 20, 2024

Snake Farming :- इन गाव में होती है सापो की खेती, साल की कमाई होती है 3 लाख रूपये तक, तेजी से बढ़ रही है साप की खेती

Share Post

Snake Farming :- हम में से अधिकतर लोग तो सांप से डरते ही होंगे लेकिन बता दे कि सांप की खेती कर कर हर साल ₹300000 तक कमाए जा सकते हैं वहीं अनेक लोगों ने सांप को अपनी कमाई का मुख्य स्त्रोत बनाया है वैसे बता दे कि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं और सांप की खेती करने में जान का खतरा भी नहीं रहता है वही दुनिया में अनेक प्रकार के सांप पाए जाते हैं जिनमें से कुछ बिना जहर वाले होते हैं तो बहुत से खतरनाक शेर के साथ पाए जाते हैं लेकिन सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन बता दे कि अनेक जगह पर सांप की खेती की जाती है वही सांहसी और निडर तो जहरीले सांपों की भी खेती करते हैं

 

Snake Farming :- वैसे तो आजकल अनेक प्रकार के जानवरों और जीवो की खेती होती है लेकिन अब तो सांप की खेती भी होने लगी है वही दुनिया में ऐसे भी सांप पाए जाते जिनके काटने पर पल भर में ही इंसान की मौत हो सकती है वही लोग सांपों से दूर रहना ही पसंद करते लेकिन अगर हम सांपों को नुकसान ना पहुंचाएं तो यह हमें भी कुछ नहीं कहते हैं यही कारण है कि गांव में अनेक लोग सांप की खेती करते हैं

ये भी पढ़े – फसल के साथ इन सब्जीयो की खेती करके अपनी कमाई को कर सकते है डबल, बारिश में करे इन फसलो की खेती

साप की खेती करके कमा सकते है 3 लाख रूपये तक
Snake Farming :- आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा लेकिन चीन के झेजियांग प्रांत मैं सांपों को घरों में पाला जाता है और इन्हीं सांपों के कारण इनकी रोजी रोटी चलती है वही लोग पैसे कमाने के अनेक प्रकार के तरीके अपनाते हैं लेकिन कुछ लोगों ने सांप की खेती कर कर इसे अपनी रोजी-रोटी का जरिया बना दिया है वही बता दें कि चीन के झेजियांग प्रांत के जिसिकियाओ गांव में लोग जहरीले सांपों की खेती करते हैं ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह सांप की खेती कर कर हर साल ₹3000000 से अधिक कमा लेते हैं और लोगों ने इन्हें अपनी आय का मुख्य स्त्रोत भी बना लिया है

 

कई सालो से हो रही यह सापो की खेती
Snake Farming :- चीन में सांपों की खेती करने की परंपरा बहुत समय से चली आ रही है कहा जाता है कि 1980 के समय से ही चीन में सांपों की खेती की जा रही है लेकिन कुछ सालों में सांपों की खेती करने के लिए अधिक लोगों ने प्रयास किया है वही जहरीले सांपों से अनेक प्रकार की चीनी दवाइयां बनाई जाती है इस गांव में 1000 से अधिक लोग रहते हैं जिनमें से 100 सांप फार्म है और यहां बड़े-बड़े व्यापारी आकर सांपों का सौदा करते हैं या फिर उनकी बोली लगाई जाती है वहीं चीन अमेरिका जर्मनी रूस और साउथ कोरिया में भी सांपों को ट्रांसपोर्ट करता है

 

Crop Benefits From Alcohol:- अब इंसानों के साथ फसलें भी पीने लगी है शराब, किसान कर रहे फसलो में अधिक उत्पादन के लिए देशी शराब का छिडकाव, क्या होता है देशी दारू से जमीन को फायदा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *