May 13, 2024

Tulsi Ke Fayde :- तुलसी खाने के फायदे और नुकसान, इन रोगों में तुलसी का करे प्रयोग

Share Post

Tulsi Ke Fayde :- नमस्कार भाइयो, आज हम इस लेख में माध्यम से तुलसी के फायदे बतायेंगे, हमारे भारत में तुलसी को बहुत ही पवित्र पोधा माना जाता है साथ ही हिन्दू धर्म में इसकी पूजा होती है, लेकिन तुलसी हमारे शारीर में भी बहुत सारे गुण करती है आप Tulsi का अलग अलग प्रकार से उपयोग कर सकते है साथ ही तुलसी को विश्व में औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है, आप तुलसी का सेवन करने अनेक रोगों से दुरी बना सकते है, आइये जानते है Tulsi Ke Fayde !

 

 

त्वचा के लिए Tulsi Ke Fayde
तुलसी के पोधे के अन्दर अनेक प्रकार के गुण पाए जाते है साथ ही तुलसी में antioxidants भरपूर होता है आप तुलसी का सेवन करके असमय बुढे होने से बच करते है साथ ही Tulsi Ke Fayde में से एक है हमारे त्वचा के दाग- धब्बों और मुहासों दूर हो जाते है साथ ही तुलसी को आप रक्त का संचार ज्यादा करने में भी कर सकते है इससे आपके चहरे पर सुन्दरता आती है

बालों के लिए Tulsi Ke Fayde
तुलसी हमारी त्वचा के साथ ही हमारे बालो को भी फायदा देती है Tulsi Ke Fayde से हमारे बाल नही जड़ते है साथ ही बाल मजबूत बनते है बता दे की तुलसी एंटीफंगल गुण फंगस और डैंडरफ को बड़ने से रोकती है

 

थकान व तनाव कम करने में Tulsi Ke Fayde
प्राप्त जानकारी अनुसार तुलसी से हमारा शारीरिक और मानसिक हेल्थ को बहुत फायदा पहुचाती है साथ ही तुलसी से थकन और तनाव भी दूर होता है,

सर्दी, खाँसी और जुकाम के लिए Tulsi Ke Fayde
आप तुलसी को सर्दी, खाँसी, जुकाम में भी काम ले सकते है अगर आप मन ना लग रहा हो तो आप तुलसी के पत्ते का सेवन कर सकते है, आप तुलसी के पत्ते को शहद व अदरख के साथ सेवन करने से सर्दी, खाँसी और जुकाम में आराम मिलता है

बुखार में Tulsi Ke Fayde
अगर मौसम परिवर्तन होता है तो हमे बुखार जरुरत आई है साथ ही बुखार का आना एक आम बात है साथ ही बुखार को हम गंभीर ना ले तो आगे जाकर समस्या आ सकती है, अगर आपको बुखार आती है तो आप बुखार में तुलसी का सेवन कर सकते है,

 

Tulsi खाने का तरीका
तुलसी को आप रोज सुबह उताकर भी सेवन कर सकते है साथ ही तुलसी हमारे तन मन को अच्छा रखती है साथ ही अगर आप तुलसी को सही तरीके से नही खाते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है

 

 

तुलसी खाने के Tulsi Ke Fayde के साथ नुकसान
तुलसी एक प्रक्रतिक पोधा अहि लेकिन तुलसी पत्ते खाने के बाद कुछ लोगो के साथ मतली, जी मिचलाना, दस्त जेसी समस्या आ सकती है जो महिलाए गर्भ धारण की कोसिस कर रही है उन महिलाओ को तुलसी प्रजनन क्षमता को कम कर सकती है इसलिए तुलसी का डोक्टर की सलाह से सेवन करे साथ ही तुलसी का सेवन वह लोग सावधानी से करे जिनको मधुमेह की परेशानी है या फिर ब्लड शुगर को कम की दवा ले रहे हो

 

Disclaimer :- इस लेख में लिखी गई जानकारी मीडिया या फिर अन्य अखबारों से ली गई है यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, किसी भी चीज या नुस्के का उपयोग करने से पहले विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से जानकारी जरूर ले !

 

 

Health Benefits: चीकू खाने से शरीर को एक नहीं बल्कि कही होंगे फायदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *