May 11, 2024

Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आने वाले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

Share Post

Weather Update : अभी के समय में समझ में नही आ रहा है की कब बारिश हो रही और ठंड लग रही है इन दिनों ठंड के साथ बारिश भी देखने को मिल रही है जिससे लोगो को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । मौसम विभाग ने आगामी दिनों में देश के अनेक राज्यों के जिलों में बारिश और ओला वृष्टि होने के आसार है।

Weather Update : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ WD देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में पहुँच सकता है। जिसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी हवाएँ आपस में टकराएगी जिसके चलते कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। इस नए सिस्टम के सक्रिय होने से कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में बारिश साथ ओला वृष्टि होने की संभावना है।

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम सक्रिय होने के कारण अलग-अलग राज्यों के जिलों में वर्षा का दौर 28 नवम्बर तक चलेगा।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश एवं ओला वृष्टि

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शयोपुर कला, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।

 

राजस्थान के इन जिलों में बारिश और ओला वृष्टि

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान अलग-अलग दिनों में अजमेर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौरगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर एवं पाली जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं इस दौरान कुछ जिलों में ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

 

 इन जिलों में हो सकती है बारिश

Weather Update : मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

 

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश एवं ओला वृष्टि का अलर्ट

Weather Update : भारतीय मौसम विभाग मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान पालघर, थाने, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंदरपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों के कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

 

Apple Seeds : इस फल के बीज को भूलकर भी ना खाएं, इस फल के बीच में होता है जहर, ले सकता है आपकी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *