May 20, 2024

Gehu Mandi Bhav :- गेहूं के भाव में आया उछाल, यहां देखे प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

Share Post

Gehu Mandi Bhav :- नमस्कार किसान भाइयों आज हम इस लेख में आपको गेहू के मंडी भाव बताने वाले है साथ ही आपको बतायेंगे की प्रमुख मंडियों गेहू के भाव में कितना उछाल देखने को मिल रहा है सभी किसान भाइयो को पता है की भारत एक क्रषि प्रधान देश है और यहा पर सभी फसलो की खेती की जाती है साथ ही हमारे देश में गाव के लोग ज्यादातर खेती पर ही निर्भर करते है अगर गेहू की बात करे तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गेहू की अच्छी खेती होती है साथ ही यहा मंडियों में गेहू के अच्छे भाव देखने को मिलते है,

Gehu Mandi Bhav :- आप यहा पर गेहू के भाव देखकर जानकारी ले सकते है किस मंडी में गेहू के अच्छे दाम मिल रहे है ताकि किसान भाई वहा पर अपनी गेहू की फसल को बेच सके, बता दे की इस समय बारिश होने से किसानो को भी अनेक समय को सामना करना पड़ रहा है आइये जानते है 14 मार्च 2023 के माध्यम प्रदेश के प्रमुख मंडियों के भाव,

MP Gehu Mandi Bhav

 

  • इंदौर मंडी में गेहू का भाव 1600 से 2503 रूपये है
  • बदनावर मंडी में गेहू का भाव 1770 से 2480 रूपये है
  • नीमच मंडी में गेहू का भाव 1900 से 2701 रूपये है
  • मंदसौर मंडी में गेहू का भाव 1732 से 2380 रूपये है
  • बेतुल मंडी में गेहू का भाव 1701 से 2240 रूपये है
  • धामनोद मंडी में गेहू का भाव 1857 से 2254 रूपये है
  • खरगोन मंडी में गेहू का भाव 2050 से 2307 रूपये है
  • खंडवा मंडी में गेहू का भाव 1700 से 2181 रूपये है
  • हरदा मंडी में गेहू का भाव 1740 से 2140 रूपये है
  • टिमरनी मंडी में गेहू का भाव 1801 से 2118 रूपये है
  • खातेगांव मंडी में गेहू का भाव 1600 से 2338 रूपये है
  • आष्टा मंडी में गेहू का भाव 2000 से 2674 रूपये है
  • छिंदवाडा मंडी में गेहू का भाव 1900 से 2471 रूपये है
  • शाजापुर मंडी में गेहू का भाव 1500 से 2290 रूपये है
  • भीकनगांव मंडी में गेहू का भाव 1920 से 2240 रूपये है
  • सिरोंज मंडी में गेहू का भाव 1850 से 3470 रूपये है
  • कालापीपल मंडी में गेहू का भाव 1935 से 2330 रूपये है
  • खुजनेर मंडी में गेहू का भाव 1800 से 2075 रूपये है
  • पन्ना मंडी में गेहू का भाव 2100 से 2190 रूपये है

 

किसानो के लिए बड़ी खबर गेंहू के भाव में आया बड़ा बदलाव , जानिए क्या हे गेहू के ताजा भाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *