May 20, 2024

Pashu Kisan Credit Card :- सरकार पशुओ पर 0% ब्याज पर दे रही है लोन, जल्दी करे आवेदन और पाए गाय पर ₹60,000/ और भैंस पर ₹70,000/ का ऋण

Share Post

Pashu Kisan Credit Card :- सरकार ने किसानो की आय को 2023 में दोगुना करने का लक्ष्य बनाया है, जिसके तहत सरकार ने Pashu Kisan Credit Card को लोंच किया है बता दे की पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मछली, मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, गाय और भैंस पालने के लिए ऋण (Loan) ले सकते है, बता दे की Pashu Kisan Credit Card योजना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने शुरू किया है,

 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उदेश्य (Objective of Pashu Kisan Credit Card)
इस क्रेडिट कार्ड का उदेश्य बड़े पैमाने पर पशुपालन को बढ़ावा देना है बता दे की Pashu Kisan Credit Card के तहत लाभार्थी को बिना किसी संपार्श्विक के 7% की ब्याज दर पर 1.60 लाख रुपये लोन दिया जाता है,

Pashu Kisan Credit Card कैसे काम करता है
बता दे की Pashu Kisan Credit Card के लाभार्थी को 3% ब्याज में छूट दी जाती है, साथ ही इस क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह भी उपयोग किया जा सकता है, बता दे की Pashu Kisan Credit Card के तहत पशुपालकों के लिए – ₹60,249/- गाय पालन के लिए ₹40,783/- , भेड़ और बकरी पालन के लिए – ₹ 4,063/-, सूअर पालन के लिए ₹16327/-, पोल्ट्री पालन के लिए- ₹720/- तक का लोन दिया जाता है, Pashu Kisan Credit Card का भुगतान एक वर्ष के निश्चित समय अंतराल करना होता है जिसके बाद अगले ऋण के लिए पात्र दे दी जाती है

 

ये भी पढ़े – Pashu Shed Yojana 2023 :- सरकार पशुओ के रख रखाव के लिए दे रही है 1 लाख 60 हजार रुपए, जल्दी करे आवेदन, अपने पशुओ के लिए बनाए पशु शेड

 

बता दे की Pashu Kisan Credit Card के तहत 1.60 लाख रूपये पर कोई ब्याज नही लिया जाता है साथ ही किसानो को 7% ब्याज दर लोन दिया जाता है जिसमे केंद्र सरकार 3% की सब्सिडी देती है, और राज्य सरकार 4% सब्सिडी की रियायत देती है, इस प्रकार इस क्रेडिट कार्ड पर कोई ब्याज नही लगता है,

 

Pashu Kisan Credit Card के लिए पात्रता (Eligibility for Pashu Kisan Credit Card)
इस कार्ड का लाभ महाराष्ट्र राज्य के निवासी ले सकते है, आवेदन के पास स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिन पशुओ के बिमा होगा उन्ही पशुओ पर लोन दिया जायेगा और Pashu Kisan Credit Card को लेने के लिए आवेदक का Civil Score अच्छा होना चाहिए,

 

ये भी पढ़े – इस नोट से गरीबी खत्म ! 5 रूपये के नोट को बेच कर कमा सकते है 15 लाख रूपये, Sell Five Rupee Note

 

Pashu Kisan Credit Card के लिए दस्तावेज (Documents for Pashu Kisan Credit Card)

आधार कार्ड

पैन कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

 

Shram Card List :- सरकार इन लोगो के खाते में भेजेगी 1000 रूपए, वंचित रहने से पहले करे आवेदन या फिर यहा देखे पेमेंट स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *